डोनाल्ड ट्रंप चोटिल! लड़खड़ाते हुए चल रहे, वीडियो वायरल के बाद वाइट हाउस का भी आया बयान
- हाल ही में ट्रंप के हाथ पर दो महीने में दूसरी बार चोट के निशान नजर आए हैं। इसके अलावा उनका वीडियो भी आया है, जिसमें वो लड़खड़ाते दिख रहे हैं। ट्रंप की सेहत को लेकर अब वाइट हाउस का बयान आया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर गहरे नीले निशान के कुछ दिनों बाद, अब उनकी हथेली पर नए निशान दिखाई दिए हैं। ये गहरे लाल रंग के दो धब्बे हैं। ये निशान सोमवार को वाइट हाउस इवेंट के दौरान देखे गए। ट्रंप उस समय ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के निवेश को लेकर भाषण दे रहे थे। इसके अलावा उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। वीडियो और तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इन नए निशानों को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "फिर से ट्रंप के दाहिने हाथ की हथेली पर घाव दिख रहे हैं। यह वही हाथ है, जिसकी पिछली तरफ हमेशा चोट के निशान होते हैं। वह स्वस्थ नहीं हैं, उनकी हालत बिगड़ रही है और वह इसे जानते हैं।" एक अन्य यूजर ने पूछा, "डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर ये अजीब निशान क्या हैं?" एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "क्या ट्रंप के हाथ का यह निशान गैंग्रीन हो सकता है? डिमेंशिया से पीड़ित लोगों में ऐसी समस्या देखी जाती है।"
ट्रंप की चाल पर भी सवाल
ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गोल्फ कार्ट से उतरने में संघर्ष करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह धीरे-धीरे उतरते हैं, फिर कुछ सेकंड तक उनका एक पैर घसीटते हुए और लड़खड़ाते नजर आते हैं। इस वीडियो ने उनकी सेहत को लेकर और भी चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
वाइट हाउस क्या बोला
ट्रंप की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वाइट हाउस का बयान आया है। वाइट हाउस ने ट्रंप के हाथ के पुराने निशान को लेकर सफाई दी है। प्रशासन के अनुसार, यह निशान लगातार लोगों से हाथ मिलाने की वजह से हैं। प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप लोगों के नेता हैं। उनका समर्पण अटूट है और वह इसे हर दिन साबित करते हैं। उनके हाथों पर निशान इसलिए हैं क्योंकि वह दिनभर लोगों से मिलते और हाथ मिलाते रहते हैं।”
पहले भी दिख चुके हैं ऐसे निशान
NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दो बार ट्रंप के हाथ पर इसी तरह के निशान देखे गए थे। तब भी उन्होंने दावा किया था कि ये लाखों लोगों से हाथ मिलाने के कारण हुए हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा अभी भी जारी है और लोग राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।