fire in new york two people hanging from window people shocked htgp पांचवी मंजिल की खिड़की पकड़ लटके लोग, आग का भयानक वीडियो हुआ वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ fire in new york two people hanging from window people shocked htgp

पांचवी मंजिल की खिड़की पकड़ लटके लोग, आग का भयानक वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका के न्यूयॉर्क से आग लगने का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक बिल्डिंग में बीच में किसी फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है और उसमें से धुआं निकल रहा है और इसी...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Dec 2021 06:19 PM
share Share
Follow Us on
पांचवी मंजिल की खिड़की पकड़ लटके लोग, आग का भयानक वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका के न्यूयॉर्क से आग लगने का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक बिल्डिंग में बीच में किसी फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है और उसमें से धुआं निकल रहा है और इसी फ्लोर की एक खिड़की से दो लोग लटकते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर नीछे काफी भीड़ इकट्ठा नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों लोगों को बचा लिया गया है।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ईस्ट विलेज की है। ट्विटर पर इस वीडियो को 'गुड न्यूज मूवमेंट' नामक हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में बताया गया है कि आग की लपटों के बीच दो किशोर लटके हुए नजर आ रहे हैं। पास में ही एक पोल को पकड़कर अन्य शख्स उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, आखिरकार वे कामयाब हो जाते हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों को बचा लिया गया है लेकिन वे आग के चलते कुछ झुलस भी गए हैं। दोनों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लोर पर अन्य भी कई लोग थे लेकिन उन सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना 16 दिसंबर की सुबह की है। यहां स्थित ईस्ट विलेज के जैकब रीस हाउस में 118 एवेन्यू डी में हुई, जब इलेक्ट्रिक बाइक की लीथियम आयन बैटरी में आग लग गई। फिलहाल यहां देखें वीडियो.. 

— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) December 17, 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।