Inspiring Program for Students at Uttarakhand Open University on Distance Education Changes छात्रों को दी दूरस्थ शिक्षा की जानकारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsInspiring Program for Students at Uttarakhand Open University on Distance Education Changes

छात्रों को दी दूरस्थ शिक्षा की जानकारी

नरेंद्र जगूडी ने छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद परिसर निदेशक डा. सुभाष रमोला ने दूरस्थ शिक्षा में हो रहे हैं अभूतपूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को दी दूरस्थ शिक्षा की जानकारी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर कार्यालय में शनिवार को छात्रों के लिए एक प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को दूरस्थ शिक्षा में हो रहे बदलावों और महत्वों की जानकारी दी गई। डॉ. नरेंद्र जगूड़ी ने छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद परिसर निदेशक डा. सुभाष रमोला ने दूरस्थ शिक्षा में हो रहे हैं अभूतपूर्व परिर्वतन के विषय पर बताया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के स्तर को बढाने की बात कर, नई शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय अध्ययन सामग्री की भी जानकारी दीञ। कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थीयों के लिये ऑन लाईन माध्यम से भी अध्ययन सामग्री को बेवसाईट पर उपलब्ध कर शिक्षार्थीयों के लिए और भी सुविधाजनक किया गया है । सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनिल कंडारी ने शिक्षार्थियों को प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के साथ-साथ एबीसी आइडी और डेब आइडी की भी जानकारी दी गयी ।

इस दौरान सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद रावत,डा. भावना डोभाल ,बृज मोहन खाती,अरविन्द कोटियाल ,अजय कुमार सिंह ,सीबी पोखरीयाल और राहुल देव सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।