Teacher Need Assessment Online for 7683 Educators in Palamu from April 24 to 29 पलामू में टीचर नीड असेसमेंट में अब तक शामिल हुए 3166 शिक्षक, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTeacher Need Assessment Online for 7683 Educators in Palamu from April 24 to 29

पलामू में टीचर नीड असेसमेंट में अब तक शामिल हुए 3166 शिक्षक

मेदिनीनगर में पलामू जिले के शिक्षकों के लिए 24 से 29 अप्रैल तक टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। 7683 शिक्षकों में से 3166 ने भाग लिया है। रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और 450 शिक्षकों ने अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
पलामू में टीचर नीड असेसमेंट में अब तक शामिल हुए 3166 शिक्षक

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में 24 से 29 अप्रैल तक वर्ग एक से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट ऑन लाईन किया जा रहा है। जिले में 7683 शिक्षकों में अब तक असेसमेंट में 3166 शिक्षकों ने हिस्सा लिया है। ऑन लाईन टीचर असेसमेट के लिए जिले के प्रखंडों में केंद्र बनाये गए हैं। टीचर नीड असेसमेंट में भाग लेने के लिए शिक्षकों को पहले सेंटा एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जिले में अब तक 450 शिक्षकों ने सेंटा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए सूची निदेशालय को भेज दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि टीचर नीड असेसमेंट में सभी शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिले के 450 शिक्षक जो सेंटा एप पर टीचर नीड असेसमेंट के लिए रजिस्टेशन नहीं कराया गया है,वैसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों की सूची निदेशालय से मांग की गई थी,उसे निदेशालय को भेज दिया गया है। इस असेसमेंट परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों पर कोई दंडनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। बल्कि जो शिक्षक कमजोर असेसमेंट में होंगे,वैसे शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। डीइओ ने कहा कि 24 अप्रैल को 1645 शिक्षकों को टीचर नीड असेसमेंट परीक्षा में शामिल होना था,परंतु इस दिन 1555 शिक्षकों ने ही असेसमेंट में हिस्सा लिया। वहीं 25 अप्रैल को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1645 शिक्षकों में 1611 शिक्षक ही असेसमेंट परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि यह असेसमेंट 29 अप्रैल तक चलेगा। जो शिक्षक किसी कारण से निर्धारित तिथि को टीचर नीड असेसमेंट में शामिल नहीं हो पाए हैं,उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। आंकलन शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है। इस आंकलन के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया किया जाएगा,जिससे उनकी शिक्षण विधियों को और भी अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।