पहलागाम में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
मेदिनीनीनगर में गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय और स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की बैठक में जम्मू कश्मीर के पहगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों ने इस हमले की कड़ी निंदा...

मेदिनीनीनगर, प्रतिनिधि। गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की बैठक में जम्मु काश्मीर के पहगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिक्षकों ने इस घटना की घोर भर्त्सन करते हुए कहा कि कहा कि भारत में आंतकवाद का कोई स्थान नहीं है। इस सरकार केंद्र सरकार निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डॉ आरके झा, सचिव डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ विभा शंकर, डॉ लीना कुमारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ नीतू कुमारी समेत कई शिक्षक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।