women kept pushing the traffic constable with her car showed her arrogance when he made a video public got angry अपनी कार से देती रही ट्रैफिक हवलदार को धक्का, वीडियो बनाने पर दिखाया रौब, भड़की जनता, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ women kept pushing the traffic constable with her car showed her arrogance when he made a video public got angry

अपनी कार से देती रही ट्रैफिक हवलदार को धक्का, वीडियो बनाने पर दिखाया रौब, भड़की जनता

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लगातार पुलिस हवलदार को धक्का देती हुई नजर आ रही है। जब हवलदार वीडियो बनाने के लिए किसी को कहा तो वह भड़क गई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
अपनी कार से देती रही ट्रैफिक हवलदार को धक्का, वीडियो बनाने पर दिखाया रौब, भड़की जनता

सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ाती एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महाराष्ट्र की एक महिला कार से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धीरे-धीरे धकेलती नजर आ रही है, जबकि हवलदार सामने खड़ा होकर उसे रोकने की कोशिश करता है।

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, मगर रेडिट पर सामने आने के बाद इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कार के सामने खड़ा है और ड्राइवर धीरे-धीरे गाड़ी आगे बढ़ाती है, जिससे हवलदार को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ता है। इस दौरान पुलिसकर्मी किसी से वीडियो बनाने के लिए कहता सुनाई देता है। बाद में वीडियो बनाने पर महिला रौब दिखाती हुई नजर आ रही थी।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस हैरान करने वाली हरकत पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, "ऐसे बर्ताव पर सख्त कानून जरूरी हैं, वरना ये रफ्तार रुकने वाली नहीं।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "मेरी मां तो मुझे ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह देती हैं।" कुछ ने इसे महिला अधिकारों की आड़ में गलत हरकत करार देते हुए कहा, "ये फेमिनिज्म नहीं, ये अराजकता है।"

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की वीडियो ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हों। कुछ समय पहले दिल्ली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लग्जरी एसयूवी ड्राइवर ने ट्रैफिक कांस्टेबल को बोनट पर घसीटा था।

इस घटना में तो हद तब हो गई जब एक कार ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को टक्कर मारी और करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए निकल गई। ये हादसा दिल्ली के बेर सराय इलाके में हुआ, जहां पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और गाड़ी मालिक की पहचान कर ली। उस मामले में हत्या की कोशिश और सरकारी काम में बाधा जैसी संगीन धाराएं लगाई गई हैं।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।