मुख्यालय से दिशा निर्देश आने के बाद शुरू होगी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
मुख्यालय से दिशा निर्देश आने के बाद शुरू होगी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक दिन

मुख्यालय से दिशा निर्देश आने के बाद शुरू होगी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक दिन में कितने बार काटे जाएगे चालान इसका नही मिला है निर्देश
आम लोगों से अपील की गई है कि जल्द करवा लें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर में फिलहाल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नही कराने वालों के खिलाफ चालान नहीं काटे जा रहें हैं। यातायात पुलिस की टीम को इस मामले को लेकर मुख्यालय से अभी तक किसी भी तरह का कोई दिशा - निर्देश नही मिला है। सभी ट्रेफिक लाइट पर तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक दिन में कितने बार चालान काटे जाएं । इसकी अधिकतम संख्या क्या होगी इस तरह की जानकारी यातायात पुलिस को भी अभी तक नही है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक ऐसे वाहन चालक जिन्होंने अपनी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नही करवाया है। उन्हें करवा लेने की अपील किया है। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं करवाने वाले गाड़ी संचालक के खिलाफ चालान काटने से सबंधित किसी भी तरह का कोई दिशा - निर्देश नही मिला है। मुख्यालय से आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है। आदेश मिलने के बाद इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मतलब है एक ऐसा बीमा जो आपको किसी दुर्घटना में किसी तीसरे पक्ष (जैसे, किसी अन्य व्यक्ति, उनकी संपत्ति या वाहन) को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कवर करता है। यह मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।