Health Camp Held on Dr Nandkishore Mehta s 4th Death Anniversary at Sant Jagat Gyan School नगड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 लोगों की हुई जांच, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHealth Camp Held on Dr Nandkishore Mehta s 4th Death Anniversary at Sant Jagat Gyan School

नगड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 लोगों की हुई जांच

नगड़ी स्थित संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में डॉ नंदकिशोर मेहता की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 लोगों की जांच की गई। विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
नगड़ी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 लोगों की हुई जांच

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक डॉ नंदकिशोर मेहता की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर गया, जहां 200 लोगों की जांच कर दवा दी गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय की पत्रिका कृतिका का अतिथियों ने विमोचन किया। संत जगत ज्ञान सरोवर संस्थान के सचिव सह विद्यालय के निदेशक डॉ पंकज राज ने स्व. नंदकिशोर मेहता की स्मृति शेष प्रस्तुत की। सभा को अतिथि अवधेश भगत, तपेश्वर केशरी, केदार महतो प्रेमसागर महतो ने संबोधित किया। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार राज, डॉ विवेकानंद राज, डॉ गुलजार अली, डॉ रूपक कुमार, डॉ निधि झा, डॉ जावेद अली, डॉ राजेश कुमार, डॉ अविनाश कुमार आदि ने ग्रामीणों का इलाज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।