Jadavpur student death case police says molested and paraded naked before he died by suicide यौन उत्पीड़न, नग्न कर हॉस्टल में घुमाया... जादवपुर विवि में छात्र की मौत पर पुलिस का खुलासा, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Jadavpur student death case police says molested and paraded naked before he died by suicide

यौन उत्पीड़न, नग्न कर हॉस्टल में घुमाया... जादवपुर विवि में छात्र की मौत पर पुलिस का खुलासा

जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित तौर पर विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी। जांच से पता चला है कि मौत से कुछ मिनट पहले उसे नग्न कर घुमाया गया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 23 Aug 2023 04:33 PM
share Share
Follow Us on
यौन उत्पीड़न, नग्न कर हॉस्टल में घुमाया... जादवपुर विवि में छात्र की मौत पर पुलिस का खुलासा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित तौर पर विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मौत से कुछ मिनट पहले उसे छात्रावास के गलियारे में नग्न अवस्था में घुमाया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न भी किया गया।

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की मौत मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। ऐसा पता लगा है कि मौत से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। उसे नग्न अवस्था में हॉस्टल में घुमाया गया। पीटीआई को दिए एक बयान में पुलिस अधिकारी ने कहा, "किशोर के साथ निश्चित रूप से रैगिंग की गई और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। उसे कमरा नंबर 70 में कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने के बाद गलियारे में नग्न घुमाया गया। हमारे पास सबूत हैं।"

छात्र की मौत के मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में विश्वविद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्र भी शामिल हैं, जिन्होंने छात्र की मौत में सक्रिय भूमिका निभाई थी। कोलकाता पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों में से एक द्वारा बनाया गया एक व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला है, जो जाहिर तौर पर पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने के लिए बनाया गया था।

अधिकारी ने कहा, "जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी ताकि रैगिंग वाले हिस्से को छुपाया जा सके।" उन्होंने बताया कि नौ अगस्त की घटना के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को छात्रावास के रसोइये से पूछताछ की।

विश्वविद्यालय के दो अन्य छात्रों को जांच के संबंध में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, छात्र संघ, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय छात्र संघ (FETSU) ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि परिसर में कुछ प्रथाओं को रैगिंग के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

बयान में कहा गया है, "कई स्रोतों से, संघ को विभागीय नए छात्रों और अन्य लोगों के बीच कुछ प्रथाओं के बारे में सूचित किया गया है, जिन्हें रैगिंग के रूप में भी परिभाषित किया जा सकता है।" 

गौरतलब है कि जादवपुर विवि के छात्रावास में 17 वर्षीय छात्र की बालकनी से गिरकर 9 अगस्त को मौत हो गई। वह नादिया जिले के बगुला का रहने वाला था। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि वह रैगिंग के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी शिकार हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।