Chaiti chhath argh time today 2025 Chaiti Chhath puja evening arghya timing चैती छठ पूजा: अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य आज, जानें टाइमिंग, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chaiti chhath argh time today 2025 Chaiti Chhath puja evening arghya timing

चैती छठ पूजा: अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य आज, जानें टाइमिंग

  • Chaiti chhath argh time: हिंदू धर्म में चैती छठ पर्व का विशेष महत्व है। यह चार दिवसीय पर्व है। लोक आस्था के महावर्व के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जानें टाइमिंग-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
चैती छठ पूजा: अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य आज, जानें टाइमिंग

Chaiti chhath 2025 Puja Argh Time 2025: चार दिवसीय लोक आस्था के चैती छठ महापर्व तीसरे दिन व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगे। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का समापन होगा। यह व्रत संतान की लंबी उम्र व मंगलकामना के लिए माताएं करती हैं।

ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है। यह व्रत जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। उन्होंने बताया कि संध्या अर्घ्य अप्रैल गुरुवार को शाम 6:40 बजे होगा व अगले दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य सुबह 6:08 बजे किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि: कन्या पूजन में कितनी कन्या होनी चाहिए?

आज गुरुवार को पहले अर्घ्य के दिन लोग कई जलाशय, तालाब और डैम में जाकर अर्घ्य देंगे। कुछ लोग घर परिसर में ही अर्घ्य देंगे। पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि दिवाली के बाद आने वाले छठ की तरह ही चैत्र नवरात्र के छठवीं तिथि को पड़ने वाली चैती छठ की भी मान्यता ज्यादा है। ज्यादातर माताएं इस व्रत को करती हैं।

आपको बता दें कि छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय मनाया जाता है और दूसरे दिन खरना करते हैं। सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के खरना के दिन छठव्रती गुड और चीनी से बने खीर का सेवन करते हैं। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है जो उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही समाप्त होता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।