Chardham yatra registration opening date 2025 char dham yatra registration kab se shuru hoga Chardham yatra: आज से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें खास बातें, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chardham yatra registration opening date 2025 char dham yatra registration kab se shuru hoga

Chardham yatra: आज से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें खास बातें

  • Chardham yatra registration: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।चारधाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रहे हैं।पढ़ें जरूरी बातें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
Chardham yatra: आज से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें खास बातें

Chardham yatra registration start date 2025: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 20 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड की डिटेल देना अनिवार्य होगा। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रही है। जानकारी के अनुसार, इस बार चारधाम की यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे, जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे।

चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके मद्देनजर यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट-

श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़ें:चैती छठ पर्व कब से होगा शुरू? जानें नहाए-खाय, खरना के साथ अर्घ्य का समय

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। यहां पर उपलब्ध रजिस्टर या लॉगिन (पंजीकरण) पर क्लिक करें। अब यहां पर मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य व आधार कार्ड की डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

जानें चारों धाम के कपाट खुलने की तारीख-

चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को खुलेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन यानी 30 अप्रैल को खुल जाएंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को खुलेंगे। बद्रीनाथ के कपाट 04 मई 2025 को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 को खुल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:13 अप्रैल को शुक्र होंगे मार्गी, इन 3 राशियों के धन-धान्य में होगी वृद्धि

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!