एक दिन के अंतर में बुध गोचर व शनि अस्त, 28 फरवरी से इन 3 राशियों को मिलेंगे शुभ फल
- Horoscope Budh Gochar and Shani Ast: बुध राशि परिवर्तन व शनि अस्त एक दिन के अंतर में होंगे। जानें बुध गोचर व शनि अस्त के प्रभाव से किन राशियों को होगा लाभ-

Budh Gochar and Shani ast 2025 Feb: ज्योतिष शास्त्र में शनि को ग्रहों का न्यायाधीश व बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। शनि व बुध की हलचल मेष से लेकर मीन राशि पर प्रभाव डालती है। फरवरी में शनि व बुध की चाल में बदलाव होगा, जिनका कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि 28 फरवरी 2025 को अस्त होंगे और बुध 27 फरवरी को गुरु की मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि व गुरु की चाल में बदलाव से कुछ भाग्यशाली राशियों को आर्थिक लाभ के साथ तरक्की के मौके मिलेंगे। जानें किन राशियों को होगा लाभ-
1. वृषभ राशि- शनि व बुध का वृषभ राशि पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। बुध आय व लाभ भाव में गोचर करेंगे, जबकि शनि दशम भाव में अस्त होंगे। आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने स्रोत से भी रुपए-पैसे आएंगे। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। व्यापारियों को लाभ होगा। निवेश से अच्छा रिटर्न की प्राप्ति संभव है।
2. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए बुध व शनि की स्थिति लाभकारी रहेगी। बुध आपके कर्म भाव में विराजमान रहेंगे और शनि भाग्य भाव में अस्त होंगे। इस अवधि में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी पेशा की तलाश करने वाले लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा का योग बनेगा। आर्थिक लाभ के अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी।
3. कुंभ राशि- शनि व बुध ग्रह की स्थिति कुंभ राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगी। बुध आपके धन भाव में गोचर करेंगे और शनि लग्न भाव में अस्त होंगे। इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। करियर में नई भूमिका या जिम्मेदारी मिल सकती है। उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। अटके हुए धन की वापसी हो सकती है।