15 मई से ये 3 राशियां रहें सतर्क, सूर्य का वृषभ गोचर डालेगा प्रतिकूल प्रभाव, जानें पंडित से
Sun Transit in Taurus: सूर्य 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के वृषभ राशि में जाने का प्रभाव कुछ राशियों पर नकारात्मक रहने वाला है। जानें पंडित जी से इन राशियों के बारे-

Surya Rashi Parivartan May: ग्रहों के राजा सूर्य 15 मई 2025 को रात 12 बजकर 20 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का वृषभ गोचर करीब एक साल बाद हो रहा है। वृषभ राशि में सूर्य 14 जून 2025 तक विराजमान रहेंगे और 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, सूर्य का वृषभ गोचर तीन राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इन जातकों को धन, व्यवसाय, सेहत व पारिवारिक मामलों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। जानें सूर्य का वृषभ गोचर किन राशियों पर अशुभ प्रभाव डाल सकता है।
1. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का वृषभ गोचर अशुभ फलदायी साबित हो सकता है। कार्यों में भागदौड़ या व्यस्तता होने के कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य की सेहत चिंता का कारण बन सकती है। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है। वाणी अनियंत्रित न होने दें।
2. तुला राशि- तुला राशि वालों को सूर्य के वृषभ गोचर से मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार में अनबन हो सकती है। आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं। जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति रहेगी। मानसिक तौर पर आप परेशान रहेंगे। इस अवधि में धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
3. कुंभ राशि- सूर्य के वृषभ गोचर के कारण कुछ लोगों को भ्रामक समाचार मिल सकता है। परिवार या दोस्तों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। अपने स्वास्थ्य व परिवार की सेहत का ध्यान रखें। इस अवधि में धन के लेनदेन से बचें, वरना पैसा डूब सकता है।