Ekadashi Upay: मोहिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये 5 उपाय, बढ़ेगा धन-धान्य
Mohini Ekadashi upay: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

Mohini Ekadashi Upay 2025: वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जानते हैं। इस साल मोहिनी एकादशी 08 मई 2025, गुरुवार को है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का प्रयोग अत्यंत शुभ व लाभकारी माना गया है। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इस तरह से एकादशी पर तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी पर तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। जानें एकादशी पर तुलसी से जुड़े क्या करें उपाय-
1. मोहिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाना और शाम के समय घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और धन-धान्य का आगमन होता है।
2. मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कलावा बांधने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
3. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए मोहिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन सुखद होता है।
4. मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी युक्त भोग अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीष प्राप्त होता है। ध्यान रहे कि एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। इस दिन जमीन पर गिरे हुए पत्तों का प्रयोग करना चाहिए या एक दिन पहले पत्ते तोड़ लेने चाहिए।
5. एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर श्रीहरि का अभिषेक करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
तुलसी पूजन से जुड़ा नियम- ध्यान रहे कि हिंदू धर्म में एकादशी पर तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना वर्जित है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी एकादशी व्रत करती हैं और तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करने से व्रत भंग हो जाता है। तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।