Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन शनिदेव को ऐसे करें खुश, शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल, घर आएगी सुख-समृद्धि
शनिवार के दिन शनि देव की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग शनिवार के दिन शनि देव की उपासना करते हैं उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। वहीं जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हफ्ते के सभी दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित माने जाते हैं। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग शनिवार के दिन शनि देव की उपासना करते हैं उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। इसके अलावा ऐसा करने से उनके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कलयुग का देवता भी बताया गया है। इस शनिवार अगर आप भी शनिदेव को खुश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं।
सुख-समृद्धि के लिए
शनिवार के दिन आप एक लोटा जल लेकर उसमें थोड़ी सी शक्कर मिला दें। अब इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। इसके साथ ही ‘ऊं ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से घर की सुख-शांति बनी रहेगी।
कोर्ट-कचहरी के मामलों में
शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्तों की माला बनाकर उसे शनिदेव को अर्पित करें। ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी से संबंधित सभी मामलों में सफलता मिलती है।
पति-पत्नी के लिए
अगर आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं और पति-पत्नी के बीच में ज्यादा झगड़े होते हैं तो कच्चे सूत के धागे को लपेटते हुए सात बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें। ऐसा करने से शादीशुदा जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।
शनिवार को ना करें ये काम
1.शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदना नहीं चाहिए।
2. शनिवार को लोहा या लोहे से बने समान नहीं खरीदना चाहिए। 3.शनिवार के दिन काला तिल नहीं खरीदना चाहिए।
4. शनिवार के दिन किसी से जूते-चप्पल उपहार में नहीं लेने चाहिए।
5. शनिवार के दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।