2024 Kia Carnival MPV Exterior and Interior Photo Gallery बाहर से प्रीमियम और अंदर से बहुत लग्जरी है 2024 किआ कार्निवल, फोटोज के साथ जानिए फीचर्स और कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Kia Carnival MPV Exterior and Interior Photo Gallery

बाहर से प्रीमियम और अंदर से बहुत लग्जरी है 2024 किआ कार्निवल, जानिए फीचर्स-कीमत

  • किआ इंडिया 2024 कार्निवल MPV 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इसकी डिटेल सामने आ चुकी है। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

किआ कार्निवल की बुकिंग 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

1 / 8

जूनसू ने कहा कि हमें विश्वास है कि कार्निवल लिमोसिन इस सेगमेंट को फिर से ऊपर लेकर जाएगी। अपने यूनिक डिजाइन, शानदार फीचर्स और सेगमेंट-फर्स्ट टेक्नोलॉजी के साथ कार्निवल इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड को आगे बढ़ाएगी।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

2 / 8

कार्निवल को बुकिंग को लेकर ग्राहकों के इस शानदार रिस्पॉन्स पर किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर, जूनसू चो ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि नई कार्निवल नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रही है।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

3 / 8

इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में 8 एयरबैग और ADAS 2 सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसे अलग-अलग सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

4 / 8

बात करें इंजन की तो कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट है।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

5 / 8

कार्निवल के अंदर वेंटिलेटेड रियर सीट, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर, डुअल सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, बोस-सोर्स्ड 12-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसमें HUD, डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी मिलेगा।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

6 / 8

इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

7 / 8

न्यू कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो नई कार्निवल क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, बैक डोर पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए एलॉय व्हील मिलेंगे।

2024 किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

8 / 8

किआ कार्निवल की बुकिंग 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है। बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ही 1822 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपए तय किया है।