Police Arrest Two Suspects in Truck Driver Incident on State Highway पुलिस को घायल करने में नामजद दो गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Arrest Two Suspects in Truck Driver Incident on State Highway

पुलिस को घायल करने में नामजद दो गिरफ्तार

केनगर थाना क्षेत्र में 14 फरवरी को ट्रक चालक पर दर्ज कांड में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में राजेश यादव और सरफराज आलम शामिल हैं। इस घटना में तीन पुलिस कर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 28 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस को घायल करने में नामजद दो गिरफ्तार

केनगर, एक संवाददाता। बीते 14 फरवरी को दोपहर बाद केनगर थाना क्षेत्र के काझा कॉलोनी मोड़ के समीप पूर्णिया-धमदहा स्टेट हाइवे पर साइड लेने के दौरान ट्रक चालक एवं उसके सहयोगियों पर दर्ज कांड में फरार दो नामजद आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा गांव निवासी लखराज यादव का 45 वर्षीय पुत्र राजेश यादव एवं दूसरा केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के काझा गांव निवासी रुकसार का 23 वर्षीय पुत्र सरफराज उर्फ सरफराज आलम है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 फरवरी को स्टेट हाइवे पर आगे खड़े ट्रक से साइड लेने में पुलिस के तीन कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सभी घायलों को केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जीएमसीएच रेफर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।