Bajaj Pulsar Celebrates 2 Crore Motorcycle Sales Milestone दुनियाभर के 2 करोड़ से ज्यादा घरों में पहुंच गई ये भारतीय मोटरसाइकिल; ये स्प्लेंडर, शाइन या अपाचे नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Pulsar Celebrates 2 Crore Motorcycle Sales Milestone

दुनियाभर के 2 करोड़ से ज्यादा घरों में पहुंच गई ये भारतीय मोटरसाइकिल; ये स्प्लेंडर, शाइन या अपाचे नहीं

  • बजाज की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल पल्सर ने एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। दरअसल, बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी इस बाइक की 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
दुनियाभर के 2 करोड़ से ज्यादा घरों में पहुंच गई ये भारतीय मोटरसाइकिल; ये स्प्लेंडर, शाइन या अपाचे नहीं

बजाज की मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल पल्सर ने एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। दरअसल, बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी इस बाइक की 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ये मोटरसाइकिल भारत के साथ लैटिन अमेरिकी, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व में जमकर बिकती है। अपनी शुरुआत से ही ‘Definitely Daring’, पल्सर हमेशा एक मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा रही है। इस शानदारी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों पर स्पेशल सेलिब्रेशन प्राइस शुरू किया है, जिससे ग्राहकों को 7300 रुपए तक की बचत होगी। बता दें कि इसाका मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस अपाचे से होता है।

बजाज पल्सर स्पेशल सेलिब्रेशन कीमतें
मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
सेविंग अमाउंट
125 Neon₹84,493₹1,184
125 Carbon Fibre₹91,610₹2,000
Pulsar 150 Single Disc₹1,12,838₹3,000
Pulsar 150 Twin Disc₹1,19,923₹3,000
N160 USD₹1,36,992₹5,811
NS125 Base₹99,994
नई कीमतें
NS125 ABS₹1,06,739
N160 TD Single Seat₹1,22,722
Pulsar 220 F₹7379 सेविंग महाराष्ट्र, बिहार और वेस्ट बंगाल

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

₹ 85,677 - 91,610

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Super Splendor

Hero Super Splendor

₹ 80,848 - 84,748

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Glamour

Hero Glamour

₹ 83,598 - 87,598

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Glamour XTEC

Hero Glamour XTEC

₹ 89,998 - 94,598

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Super Splendor XTEC

Hero Super Splendor XTEC

₹ 86,128 - 90,028

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda SP 125

Honda SP 125

₹ 89,468 - 93,468

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

पल्सर ने 2001 में मोटरबाइकिंग सेक्टर में एंट्री की थी। जिसके बाद उसने भारतीय मोटरबाइकिंग सेक्टर में क्रांति भी ला दी। ऐसे समय में जब देश में परफॉरमेंस बाइकिंग के बारे में सुना नहीं जाता था, पल्सर ने अपने स्पोर्टी मस्कुलर डिजाइन, क्लास-लीडिंग परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के साथ नॉर्म्स को चुनौती दी। लॉन्च होने के बाद से पल्सर स्पोर्ट्स सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। पहली सीट के किनारे की सवारी से लेकर रोड ट्रिप तक पल्सर अब एक मशीन नहीं बल्कि एक भावना है। हर नए वैरिएंट के साथ इसने बाइकर्स को सीमाओं को पार करने, स्वतंत्रता की तलाश करने और खुली सड़कों के रोमांच का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें:लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथ

बजाज पल्सर की चाहे 220F सीरीज हो या NS सीरीज। या फिर सबसे नई N सीरीज। इसके हर नए वैरिएंट ने सुनिश्चित किया कि राइडर्स को परफॉरमेंस, स्टाइल और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का कॉम्बीनेशन मिले। खास बात यह है कि पल्सर को 1 करोड़ यूनिट बेचने में 17 साल (2001-2018) लग गए। वहीं, अगली 1 करोड़ यूनिट की बिक्री केवल 6 साल (2019-2025) में हासिल कर ली। वर्तमान में पल्सर 20 से अधिक देशों में पहले या दूसरी पोजीशन के साथ लीडर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को तरसने वाली इस कंपनी की मिली बड़ी राहत, 3 गुना ज्यादा स्कूटर बेच दिए

बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने ब्रांड की खुशी साझा करते हुए कहा, "पल्सर हमेशा से एक मोटरसाइकिल से कहीं बढ़कर रही है। यह एनर्जी, परफॉर्मेंस और 'डेफिनेटिली डेयरिंग' रवैये का पावरहाउस है। 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ की उपलब्धि हासिल करना हर जगह पल्सर के दीवानों के अटूट प्यार और भरोसे का सम्मान है। यह जश्न सिर्फ हमारा नहीं है, यह उन सभी राइडर्स का है जिन्होंने पल्सर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।