Kia India got monthly and annual growth in 2025 लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथ; ये मारुति, हुंडई या टाटा नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia India got monthly and annual growth in 2025

लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथ; ये मारुति, हुंडई या टाटा नहीं

  • देश की 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी मार्च 2025 और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए ये दोनों आंकड़े बेहतर रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथ; ये मारुति, हुंडई या टाटा नहीं

देश की 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी मार्च 2025 और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए ये दोनों आंकड़े बेहतर रहे हैं। दरअसल, किआ ने पिछले महीने 25,525 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की। ये मार्च 2024 में बेची गईं 21,400 यूनिट की तुलना में साल-दर-साल के आधार पर 19.3% की ग्रोथ को दिखाती है। किआ के लिए सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसका कुल मार्केट शेयर 30% रहा। दूसरी तरफ, कीआ की मंथली सेल्स में सेल्टोस का मार्केट शेयर 26%, कैरेंस का मार्केट शेयर 22% और सिरोस का मार्केट शेयर 20% रहा।

सालाना आधार पर 4% की ग्रोथ मिली
किआ की तिमाही बिक्री की बात करें तो उसने 75,576 यूनिच बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 65,369 यूनिट की तुलना में 15.6% की वृद्धि को दर्शाती है। इधर, कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की सेल्स आंकड़ों की बात करें तो यहां भी कंपनी को ग्रोथ मिली है। कंपनी ने 2,55,207 यूनिट की वार्षिक बिक्री हासिल की, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 2,45,634 यूनिट की तुलना में 4% की वृद्धि को दिखाता है। बात करें कंपनी के एक्सपोर्ट की तो किआ ने विदेशों बाजार में 26,892 यूनिट बेचीं।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को तरसने वाली इस कंपनी की मिली बड़ी राहत, 3 गुना ज्यादा स्कूटर बेच दिए

किआ सिरोस बनी गेम चेंजर कार
किआ की शानदार सेल्स को लेकर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग के हेड, हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हमारी मजबूत बिक्री वृद्धि किआ के प्रोडक्ट में हमारे ग्राहकों के भरोसे और वर्ल्ड क्लास मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। लॉन्च के सिर्फ दो महीनों के अंतर किआ सिरोस को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं की हमारी समझ और उन्हें प्रभावी ढंग से पूरा करने की हमारी क्षमता की पुष्टि करती है। जैसे-जैसे हम अपनी उपस्थिति का विस्तार करना और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना जारी रखगें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।