BYD Launches 1000 Volt Super E Platform 5 Minute Charging To Give 400 Kms Range देर तक चार्जिंग की टेंशन खत्म! अब 5 मिनट में 400Km के लिए चार्ज हो जाएगी ई-कार, जानिए कैसे?, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD Launches 1000 Volt Super E Platform 5 Minute Charging To Give 400 Kms Range

देर तक चार्जिंग की टेंशन खत्म! अब 5 मिनट में 400Km के लिए चार्ज हो जाएगी ई-कार, जानिए कैसे?

  • इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। खासकर देश की लीडिंग कंपनी BYD इस मामले में खुद को दूसरों से काफी ऊपर ले जा रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
देर तक चार्जिंग की टेंशन खत्म! अब 5 मिनट में 400Km के लिए चार्ज हो जाएगी ई-कार, जानिए कैसे?

इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। खासकर देश की लीडिंग कंपनी BYD इस मामले में खुद को दूसरों से काफी ऊपर ले जा रही है। अब कंपनी ने एक ऐसा चार्जिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है जो महज 5 मिनट में 400Km की रेंज देने के लिए तैयार हो जाता है। दरअसल, इस चीनी कंपनी ने शेनझेन में अपने हेडक्वार्टर में आयोजित एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में इस प्लेटफॉर्म का ऐलान किया। कंपनी के संस्थापक वांग चुआनफू ने बताया कि ये सुपर ई-प्लेटफॉर्म है। BYD का सुपर ई-प्लेटफॉर्म चीन में इलेक्ट्रिक कारों को दिए जा रहे बढ़ते प्रोत्साहन का एक संकेत भी है।

1 सेकंड में 1Km से ज्यादा रेंज के लिए चार्ज

यह नया चार्जिंग प्लेटफॉर्म 1000 kW (1 MW) की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कार 5 मिनट के चार्ज पर 400 किमी (249 मील) तक की यात्रा कर सकती है। यानी 1 सेकंड में गाड़ी 1Km से ज्यादा रेंज देने के लिए चार्ज हो जाएगी। BYD की नई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करेगी कि EV ओनर चार्जिंग स्टेशन पर उतना ही समय बिताएं जितना किसी भी गैस स्टेशन पर ICE व्हीकल में फ्यूल भरने के लिए लगता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाए जाने के साथ चार्जिंग समय को काफी हद तक कम करने की जरूरत है। BYD का सुपर ई-प्लेटफॉर्म 1000 kW की चार्जिंग स्पीड देता है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह टेस्ला के TSLA.O की तुलना में दोगुना तेज होगा, जो 500 kW की चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है।

सुपर ई-प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले इस प्लेटफॉर्म से EV ड्राइवरों की सभी चिंताएं दूर हो गई हैं, जिन्हें अब तक अपने व्हीकल को चार्ज करने के लिए दूसरे ऑटोमेकर के चार्जिंग स्टेशन या सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता है। यह नया आर्किटेक्चर दो नए इलेक्ट्रिक व्हीकल, हान L सेडान और टैंग L SUV के साथ देखने को मिलेगा। ये दोनों मॉडल प्री-सेल के लिए ओपन हैं। अगले महीने की शुरुआत में आधिकारिक लॉन्च होने वाला है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में आ रहीं ये 4 नई MPV, इनके सामने फीकी पड़ जाएंगी अर्टिगा-इनोवा!

4000 से ज्यादा स्टेशन सेटअप किए जाएंगे

BYD देश भर में अपने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है। इस नए प्लेटफॉर्म को पूरा करने के लिए चीन भर में 4,000 से ज्यादा ऐसी सुपर-फास्ट चार्जिंग यूनिट स्थापित करने की योजना है। कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए एनर्जी स्टोरेज फेसिलिटी भी जोड़ेगी कि यह 1,000 kW चार्जिंग पावर उन जगहों पर भी उपलब्ध हो, जहां बिजली की कैपेसिटी कम है। ब्लेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बेहतर प्रदर्शन के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी।

ये बैटरियां 10C चार्जिंग मल्टीप्लायर हैं, जिसका मतलब है कि बैटरियां 1/10वें घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकती हैं, जो कि 6 मिनट है। कंपनी के अनुसार यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। 1,000 kW का मतलब 1 MW - मेगावाट है, जो कि इंडस्ट्री में पहली बार इस्तेमाल की जा रही चार्जिंग पावर की एक यूनिट है। यह ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार मार्केट के लिए भी गेम चेंजर साबित होगा, जिससे चार्जिंग स्टेशनों पर ज्यादा समय बिताने की चिंता कम होगी। यह टेक्नोलॉजी BYD को तेज चार्जिंग की दौड़ में टेस्ला से आगे भी ले जाएगी।

ये भी पढ़ें:31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी इस ई-स्कूटर पर सब्सिडी, अभी ₹10000 का फायदा

Han L EV और Tang L EV की डिटेल
BYD की नई Han L EV और Tang L EV चीन में प्री-सेल के लिए ओपन दी गई हैं। इनके लॉन्च की तारीख अप्रैल 2025 की शुरुआत में तय की गई है। इनकी कीमतें 270,000 से 350,000 युआन (32 लाख से 42 लाख रुपए) की रेंज में होगी। इन दोनों मॉडलों में 1000V हाई-वोल्टेज सिस्टम के साथ-साथ 10C चार्जिंग सुविधाएं हैं। यह BYD सुपर ई-प्लेटफॉर्म पर स्थित है और 2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की अनुमति देता है। हान L EV सेडान में 1000 V प्लेटफॉर्म और 83.2 kWh LFP बैटरी है। यह वही बैटरी पैक साइज है, जो BYD सीलियन 7 SUV के साथ ऑफर किया गया है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।