BYD takes top spot in electric car race by beating Elon Musk's Tesla with high technology, check all details इस कंपनी ने टेस्ला से छीन लिया ताज! इलेक्ट्रिक कार बेचने की रेस में बनी नंबर-1, टेक्नोलॉजी के अलावा ये है इसकी बड़ी वजह, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD takes top spot in electric car race by beating Elon Musk's Tesla with high technology, check all details

इस कंपनी ने टेस्ला से छीन लिया ताज! इलेक्ट्रिक कार बेचने की रेस में बनी नंबर-1, टेक्नोलॉजी के अलावा ये है इसकी बड़ी वजह

BYD ने टेस्ला को पछाड़कर टॉप पोजिशन हासिल की है। नई टेक्नोलॉजी के साथ BYD इलेक्ट्रिक कार की रेस में नंबर-1 बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने टेस्ला से छीन लिया ताज! इलेक्ट्रिक कार बेचने की रेस में बनी नंबर-1, टेक्नोलॉजी के अलावा ये है इसकी बड़ी वजह

इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। चीनी ऑटोमोबाइल दिग्गज BYD ने अमेरिकी कंपनी टेस्सा (Tesla) को पीछे छोड़ते हुए इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। BYD ने 2024 में 107 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की, जो टेस्ला की 97.7 बिलियन डॉलर की बिक्री से लगभग 11 बिलियन डॉलर ज्यादा है। BYD की यह सफलता इसकी हाई-एंड टेक्नोलॉजी और दमदार हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक कारों के कारण आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कार

BYD की तेज रफ्तार ग्रोथ

BYD ने बहुत कम समय में खुद को दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिस्पर्धी EV कंपनियों में से एक बना लिया है। खासतौर पर चीन और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है। कंपनी हर साल 19 लाख से ज्यादा कारें बना रही है और इसे 20 लाख यूनिट से भी ज्यादा करने की योजना पर काम कर रही है।

BYD की टेक्नोलॉजी है बड़ी वजह

BYD की खासियत सिर्फ प्रोडक्शन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी भी है। हाल ही में BYD ने एक नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया, जिसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 400 किलोमीटर तक की चार्जिंग दे सकती है। इसके अलावा कंपनी ने एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को अपने बेसिक मॉडल्स में भी शामिल किया है। BYD ने चीन में 4,000 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी ऐलान किया है, जिससे उसकी कारों की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

BYD की हाइब्रिड कारों का फायदा

जहां टेस्ला (Tesla) सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचती है, वहीं BYD इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों प्रकार की कारें बनाती है। दुनिया भर में अभी भी ऐसे लोग हैं, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने को लेकर संशय में हैं, लेकिन हाइब्रिड कारों को लेकर उनकी झिझक कम है। हाइब्रिड कारें पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का कंबाइंड होती हैं, जिससे बेहतर माइलेज और किफायती ड्राइविंग अनुभव मिलता है।

2024 में BYD ने 17.60 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो टेस्ला की 17.90 लाख यूनिट की बिक्री के लगभग बराबर है। लेकिन, जब इसमें हाइब्रिड कारों की बिक्री को जोड़ा जाए, तो BYD का कुल आंकड़ा 42.70 लाख यूनिट्स तक पहुंच जाता है, जो फोर्ड के बराबर है। कंपनी का लक्ष्य 2025 में 50-60 लाख कारों को बेचने का है और 2024 की शुरुआत में ही 93% की वृद्धि के साथ इसने दमदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कार

EV रेस का नया किंग?

BYD की यह सफलता साबित करती है कि EV मार्केट में अब टेस्ला (Tesla) का एकाधिकार नहीं रहा। BYD ने नई टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन क्षमता और हाइब्रिड कारों के दम पर टेस्ला (Tesla) को पछाड़ने में सफलता हासिल की है। अगर BYD इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो आने वाले सालों में यह दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी बन सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।