आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफॉर्मर फुंके
रुद्रपुर में बुधवार शाम तेज अंधड़ के कारण कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। तेज हवाओं के चलते 15 से 20 बिजली के पोल गिरे और कई जगहों पर तार टूट गए। आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफार्मर भी...

रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार शाम आए तेज अंधड़ से रुद्रपुर सर्किल के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गए। जबकि कई जगहों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफार्मर भी फुंक गए। वहीं ऊर्जा निगम बिजली व्यवस्था को सुचारू करने में जुटा रहा। ऊर्जा निगम के अनुसार, बुधवार को आए तेज अंधड़ से रुद्रपुर डिविजन के रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर, दिनेशपुर और जय नगर सहित कई क्षेत्रों में करीब 15 से 20 बिजली के पोल गिर गए। वहीं कई जगह पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफॉर्मर फुंक गए। इस दौरान किच्छा, गदरपुर, दिनेशपुर, जय नगर, शांतिपुरी, जवाहर नगर, पंतनगर, लालपुर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने बताया कि बिजली व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए ऊर्जा निगम की टीमें मौके पर जुटी हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बिजली ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।