मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कार, टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट
मारुति सुजुकी आने वाले सालों में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें कंपनी की पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है।

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सस्ती कारों के लिए भारतीय मार्केट में जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी आने वाले सालों में अफॉर्डेबल कीमत वाली मारुति कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी आने वाले सालों में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें कंपनी की पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 मारुति की अफॉर्डेबल कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मारुति बलेनो फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड मारुति सुजुकी बलेनो साल 2026 में डिजाइन और फीचर्स अपग्रेड के साथ लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा, नई बलेनो में कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है जो 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम होगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Celerio
₹ 5.37 - 7.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Wagon R
₹ 5.64 - 7.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki S-Presso
₹ 4.26 - 6.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tiago
₹ 5 - 8.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति 7-सीटर एमपीवी
दूसरी ओर मारुति सुजुकी एक और अफोर्डेबल 7-सीटर एमपीवी पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति की अपकमिंग एमपीवी हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है। मारुति की अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी का मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर और टोयोटा इनोवा जैसी एमपीवी से होगा।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति सुजुकी अपनी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी फ्रोंक्स के भी अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड मारुति फ्रोंक्स में कंपनी पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो ग्राहकों को शानदार माइलेज देने में सक्षम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।