हादसे में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की मौत
- ढकरानी से अपने गांव भगवानपुर जा रहे सिपाही की बाइक को दूसरे बाइक सवार ने मारी टक्कर

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। पछुवादून में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार दोपहर को विकासनगर के रसूलपुर में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं बुधवार रात फिर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर में एक सिपाही की मौत हो गई। हाल में ही पछुवादून क्षेत्र में तेज रफ्तार से एक छात्र सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को संजीव कुमार निवासी भगवानपुर हाल निवासी ढकरानी अपनी मोटरसाइकिल से ढकरानी स्थित घर से अपने गांव भगवानपुर जा रहा था। इस दौरान सहारनपुर रोड मिलन प्लेस के सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने संजीव की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने संजीव को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि संजीव पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर था। वर्तमान में वह पुलिस लाइन में तैनात था। ढकरानी में उसका घर था। वह घर से रात को अपने गांव भगवानपुर जा रहा था। बताया कि मृतक के भाई मैनपाल की तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक सुभम पुत्र पहल सिंह निवासी फतेहपुर हरबर्टपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।