Monthly Crime Conference and Soldier Meeting Held in Shravasti Police Review Law and Order जिले के सक्रिय अपराधियों पर रखें नजर: एसपी, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMonthly Crime Conference and Soldier Meeting Held in Shravasti Police Review Law and Order

जिले के सक्रिय अपराधियों पर रखें नजर: एसपी

Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। एसपी घनश्याम चौरसिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को सक्रिय अपराधियों की निगरानी का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 10 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
जिले के सक्रिय अपराधियों पर रखें नजर: एसपी

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें एसपी घनश्याम चौरसिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। एसपी ने सबसे पहले उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा समाधान करने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी के दौरान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, त्रिनेत्र ऐप पर अपराधियों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसी तरह से नाफिस पोर्टल पर अपराधियों की डाटा फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत जब्त मालों व लावारिस वाहनों के निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, टॉप-10 अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी, यातायात जागरूकता व प्रवर्तन अभियान के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए जरूरत के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जाय। नियमित पैदल गश्त करें और सार्वजनिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाय। इस मौके पर एएसपी प्रवीण कुमार यादव, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, सीओ भिनगा संतोष कुमार, सीओ इकौना सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।