खगड़िया : आहा नाचो- नाचो सिल्वर जुबली प्रतियोगिता में किए गए पुरस्कृत
गोगरी में चैती दुर्गा मेला समिति के रंग मंच पर आहा नाचो-नाचो के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कंचन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अन्य...

गोगरी। चैती दुर्गा मेला समिति के रंग मंच पर आहा नाचो- नाचो के सिल्वर जुबली समारोह में बुधवार की देर शाम कंचन कुमारी ने बाजी मारी। नगर परिषद के वार्ड नंबर 32 स्थित श्री सार्वजनिक चैती दुर्गा मेला समिति के रंग मंच पर बेस्ट अवार्ड प्रतियोगिता 2025 आहा नाचो- नाचो के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कंचन कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी को एक- एक साइकिल द्वितीय स्थान पर रही मानवी कुमारी, आराध्या कुमारी, राधिका भारती को एक-एक डिनर सेट एवं तृतीय स्थान पर रही राधिका कुमारी, नेहा कुमारी, अंशी कुमारी को एक-एक कुकर दिया गया। शेष बचे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं गिफ्ट हैंपर से नवाजा गया। वहीं दर्शकों के लिए आयोजित कार्यक्रम पब्लिक मस्ती में 12 चयनित प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर दिया गया। समारोह का उद्घाटन मेला के उपकोषाध्यक्ष अनिल कुमार साह व संचालन निर्देशक उधव कुमार ने किया। इस अफसर पर मेला अध्यक्ष अजय कुमार निषाद, मंत्री मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजय साह, सहाबुद्दीन आलम, मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक अशफाक उर्फ अरशद आलम, श्रवण कुमार, अमरदीप कुमार, मनीष कुमार, आदित्य दीप, शुभम कुमार, सिकंदर तांती, विक्रम कुमार, रोशन कुमार, मो. मुमताज आलम, लवली सिंह, साक्षी सिंह, कोमल कुमारी, मुस्कान कुमारी, चाहत कुमारी, अनामिका कुमारी आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।