Honda 2W Sales February 2024 Showed Massive Gain In Exports इन टू-व्हीलर्स का भारत में दबदबा, अब विदेशी भी इन्हें खरीदने टूट पड़े; कंपनी ने बेच डालीं 4.58 लाख गाड़ियां, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda 2W Sales February 2024 Showed Massive Gain In Exports

इन टू-व्हीलर्स का भारत में दबदबा, अब विदेशी भी इन्हें खरीदने टूट पड़े; कंपनी ने बेच डालीं 4.58 लाख गाड़ियां

  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के लिए फरवरी बेहद शानदार सेल्स डेटा के साथ खत्म हुआ। कंपनी को पिछले महीने ईयरली बेसिस पर 85% की ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दु्स्तानSat, 2 March 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on
इन टू-व्हीलर्स का भारत में दबदबा, अब विदेशी भी इन्हें खरीदने टूट पड़े; कंपनी ने बेच डालीं 4.58 लाख गाड़ियां

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के लिए फरवरी बेहद शानदार सेल्स डेटा के साथ खत्म हुआ। कंपनी को पिछले महीने ईयरली बेसिस पर 85% की ग्रोथ मिली। फरवरी 2023 में उसने 2,47,175 गाड़ियां बेची थीं, जो पिछले महीने बढ़कर 4,58,711 यूनिट पर पहुंच गई। यानी कंपनी ने 2,11,536 यूनिट ज्यादा बेची। विदेशी बाजारों में होंडा की डिमांड हाई रही। कंपनी ने 122% की ईयरली ग्रोथ के साथ विदेशा बाजारों में अपनी गाड़ियां बेचीं। बता दें कि होंडा एक्टिवा कंपनी के साथ देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।

Honda 2W Sales February 2024

होंडा टू-व्हीलर्स की फरवरी सेल्स की बात करें तो कंपनी ने डोमेस्टिक स्तर पर 4,13,967 यूनिट बेचीं। जबकि फरवरी 2023 में ये आंकड़ा 2,27,064 यूनिट का था। यानी उसने 1,86,903 यूनिट ज्यादा बेचीं। उसे 82.31% की ईयरली ग्रोथ मिली। इसी तरह, कंपनी ने 44,744 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। जबकि फरवरी 2023 में ये आंकड़ा 20,111 यूनिट का था। यानी उसने बिदेशी बाजार में 24,633 यूनिट ज्यादा बेचीं। उसे 122.49% की ईयरली ग्रोथ मिली।

Honda 2W Sales February 2024

अब बात करें कंपनी की मंथली सेल्स की तो उसने पिछले महीने डोमेस्टिक बाजार में 4,13,967 यूनिट बेचीं। जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 3,82,512 यूनिट का था। यानी उसने 31,455 यूनिट ज्यादा बेचीं। इस तरह उसे मंथली बेसिस पर 8.22% की ग्रोथ मिली। वहीं, बात करें एक्सपोर्ट की तो कंपनी ने जनवरी में 36,883 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो फरवरी में बढ़कर 44,744 यूनिट हो गईं। यानी कंपनी ने 7,861 यूनिट ज्यादा एक्सपोर्ट कीं। इस तरह उसे 21.31% की मंथली ग्रोथ मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।