Hyundai Creta N Line arrives at dealerships डीलर्स के पास पहुंची हुंडई की ये न्यू फ्लैगशिप SUV, लॉन्च से पहले ही 8 महीने पहुंच गया था वेटिंग पीरियड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta N Line arrives at dealerships

डीलर्स के पास पहुंची हुंडई की ये न्यू फ्लैगशिप SUV, लॉन्च से पहले ही 8 महीने पहुंच गया था वेटिंग पीरियड

  • हुंडई ने हाल ही में अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का N लाइन वैरिएंट लॉन्च किया है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on
डीलर्स के पास पहुंची हुंडई की ये न्यू फ्लैगशिप SUV, लॉन्च से पहले ही 8 महीने पहुंच गया था वेटिंग पीरियड

हुंडई ने हाल ही में अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का N लाइन वैरिएंट लॉन्च किया है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपए है। अब ये SUV डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कंपनी जल्द ही ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। क्रेटा N लाइन को दो वैरिएंट N8 और N10 में लॉन्च किया गया है। ये मॉडल कई शानदार फीचर्स और सेफ्टी से लैस है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस X-लाइन और स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन से होता है। बता दें कि लॉन्च से पहले ही इसका वेटिंग पीरियड 5 से 8 महीने तक हो चुका है।

हुंडई क्रेटा N लाइन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई क्रेटा N लाइन के पावरट्रेन की बात करें तो, इसे सिर्फ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये पहला मौका भी है जब क्रेटा को टर्बो इंजन के साथ मैनुअल में लाया गया है।

ये भी पढ़ें:टाटा की सबसे सस्ती कार पर यहां टैक्स के ₹1.20 लाख बच रहे, सिर्फ 14% लगेगा GST

अब बात करें इसके ARAI-सर्टिफाइट माइलेज की तो इसका मैनुअल वैरिएंट 18 Km/l का माइलेज और ऑटोमैटिक 18.2 Km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसका टर्बो पेट्रोल DCT इंजन करीब 18.4 Km/l का माइलेज देता है। खास बात ये भी है कि लॉन्च से पहले ही क्रेटा N लाइन का वेटिंग पीरियड करीब 8 महीने तक पहुंच गया था।

हुंडई क्रेटा N लाइन के डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलैंप और DRLs वही हैं, लेकिन ग्रिल में सामने की तरफ रेड कलर के साथ नई एन लाइन बैजिंग मिलती है। साइड व्यू रेड एक्सेंट के साथ आता है जबकि थंडर ब्लू कलर डुअलटोन ब्लैक रूफ भी दी गई है। इसमें 18-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। ये लो प्रोफाइल टायर और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में बड़े हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल पहले जिस SUV को 2 लोगों ने खरीदा, उसे अब 153450% की ग्रोथ मिली

इस SUV के इंटीरियर में क्रेटा N लाइन में एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल, एक नया गियर शिफ्टर और रेड एक्सेंट के साथ एक ब्लैक अप्होल्स्टरी और रेड एंबिएंट लाइटिंग है। डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, बोस ऑडियो सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और बहुत कुछ भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।