इस SUV पर आया 4.75 लाख रुपए का डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक; बाहर-अंदर से बेहद लग्जरी
- जीप इंडिया साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में अपनी प्रीमियम और मोस्ट सेलिंग SUV जीप कम्पास पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस मॉडल पर कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर के साथ स्पेशल ऑफर दे रही है।

जीप इंडिया साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में अपनी प्रीमियम और मोस्ट सेलिंग SUV जीप कम्पास पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस मॉडल पर कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर के साथ स्पेशल ऑफर दे रही है। कम्पास पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इस पर 3.20 लाख रुपए का कंज्यूमर ऑफर और 1.40 लाख रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर दे रही है। इन सभी के साथ कंपनी इस पर 15,000 का स्पेशल ऑफर भी दे रही है। इस तरह, इस SUV पर 4.75 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है।
जीप कम्पास के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जीप कम्पास के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कम्पास फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जहां तक माइलेज की बात है तो ये 15 से 17 km/l का माइलेज देती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Jeep Compass
₹ 18.99 - 32.41 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jeep Wrangler
₹ 67.65 - 71.65 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jeep Meridian
₹ 24.99 - 39.83 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jeep Grand Cherokee
₹ 77.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
अब बात करें कम्पास के फीचर्स की तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डु्ल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
बात करें कम्पास की सेफ्टी की तो इसमें भी पैसेंजर्स के लिए एयरबैग मिलते हैं। SUV में कुल 6 एयरबैग दिए हैं। इसके साथ, इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।