अर्टिगा के ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने वाली ये 7-सीटर हो गई महंगी, खरीदने से पहले देख लो नई कीमतें
- किआ इंडिया (Kia India) ने अपने पॉपुलर मॉडल सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कैरेंस की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।

किआ इंडिया (Kia India) ने अपने पॉपुलर मॉडल सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कैरेंस की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। अब इस कार की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपए हो गई है। कैरेंस कुल 8 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O), ग्रेविटी, प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी प्लस और एक्स लाइन शामिल हैं।
इसके ग्रेविटी वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, डीजल वर्जन में लग्जरी प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 19 लाख रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराजो से होता है। साथ ही, ये लो बजट रेनो ट्राइबर के साथ महंगी टोयोटा इनोवा से होता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carens
₹ 10.52 - 19.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Syros
₹ 9 - 17.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Rumion
₹ 10.44 - 13.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ कैरेंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कैरेंस का केबिन EV5 से इंस्पायर होगा। इसके कुछ मेन फीचर्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर होगा। मौजूदा मॉडल से कई फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, OTA अपडेट और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान इंजन ऑप्शन का उपयोग करने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115ps की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 160ps की पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6iMT और 7DCT ऑप्शन मिलता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर VGT डीजल है। इसे 6MT, 6iMT और 6AT के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।