Mahindra XUV700 Prices Slashed In India Huge Price Drop कंपनी ने चुपचाप अपनी इस SUV को ₹75000 सस्ता कर दिया, अब ग्राहकों को बस इतने में मिल जाएगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV700 Prices Slashed In India Huge Price Drop

कंपनी ने चुपचाप अपनी इस SUV को ₹75000 सस्ता कर दिया, अब ग्राहकों को बस इतने में मिल जाएगी

  • मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा, हुंडई और किआ जैसी कंपनियां अप्रैल में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं। महिंद्रा ने चुपचाप से XUV700 की कीमतों में कटौती कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी ने चुपचाप अपनी इस SUV को ₹75000 सस्ता कर दिया, अब ग्राहकों को बस इतने में मिल जाएगी

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा, हुंडई और किआ जैसी कंपनियां अप्रैल में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं। महिंद्रा ने चुपचाप से XUV700 की कीमतों में कटौती कर दी है। यानी अब इस SUV को खरीदना ज्यादा अफॉर्डेबल हो गया है। बता दें कि इस SUV को 75,000 रुपए कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। महिंद्रा XUV700 को MX, AX3, AX5 S, AX5, AX7 और AX7 L ट्रिम में खरीद सकते हैं। कंपनी ने केवल हाई-एंड AX7 और AX7 L ग्रेड की कीमतों में कटौती की है।

ऐसा लगता है कि यह अपनी नई 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' SUV रेंज के साथ कैनिबलाइजेशन को कम करने की कोशिश कर रही है, जिसमें वर्तमान में BE 6 और XEV 9e शामिल हैं। इस साल के आखिर तक XUV700 के लिए एक सीधा शून्य-उत्सर्जन ऑप्शन XEV 7e शामिल किया जाएगा। कारवाले की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने पेट्रोल-ऑटोमैटिक 7-सीटर और डीजल-ऑटोमैटिक 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में AX7 ग्रेड की कीमतों में 45,000 रुपए की कटौती की है। AX7 L ग्रेड की कीमत अब डीजल-मैनुअल 7-सीटर, पेट्रोल-ऑटोमैटिक 7-सीटर और डीजल-ऑटोमैटिक 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में 75,000 रुपए कम किए है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N

₹ 13.99 - 24.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Harrier

Tata Harrier

₹ 15 - 26.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar

₹ 14.99 - 21.7 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Hector

MG Hector

₹ 14 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:₹8 लाख की इस SUV ने रचा इतिहास, अब तक 8 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची
महिंद्रा XUV700 की कीमतों में भारी कटौती
ग्रेडXUV700 पेट्रोल-MT FWDXUV700 पेट्रोल-AT FWDXUV700 डीजल-MT FWDXUV700 डीजल-AT FWDXUV700 डीजल-AT AWD
AX7 7-seat₹ 19,49,000₹ 20,99,000₹ 19,98,999₹ 21,68,999₹ 22,89,000
AX7 6-seat₹ 19,69,000₹ 21,19,000₹ 20,19,000₹ 21,89,000-
AX7 L 7-seat-₹ 23,18,999₹ 22,23,999₹ 23,99,000₹ 24,99,000
AX7 L 6-seat-₹ 23,38,999₹ 22,49,000₹ 24,18,999-

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:कावासाकी इस बाइक पर दे रही ₹15000 का डिस्काउंट, ऑफर 31 मार्च तक वैलिड

XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।