₹6.66 लाख की इस सस्ती और लग्जरी हैचबैक को पिछले महीने 26789 लोगों ने खरीदा, जानिए नाम
- मारुति ने दिसंबर 2024 में सेल्स के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड 2,52,693 यूनिट बेचीं। ये देश के इतिहास में किसी भी महीने में सबसे ज्यादा किसी कंपनी द्वारा कार बेचने का बेस्ट रिकॉर्ड भी है।

मारुति ने दिसंबर 2024 में सेल्स के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड 2,52,693 यूनिट बेचीं। ये देश के इतिहास में किसी भी महीने में सबसे ज्यादा किसी कंपनी द्वारा कार बेचने का बेस्ट रिकॉर्ड भी है। कंपनी की इस सेल में मारुति बलेनो का भी अहम रोल रहा है। दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने इसकी 26,789 यूनिट बिकीं। इस तरह ये देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की नंबर-1 कार भी रही। बलेनो कंपनी के लिए स्विफ्ट और वैगनआर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार भी रही। बता दें कि बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है।
बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.34 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।
मारुति बलेनो में अब सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।