गिरावट के बावजूद भी इस कंपनी की कारों पर टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; जानिए टॉप-10 में कौन-कौन
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा हमेशा रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 में कुल 1,50,743 यूनिट कार की बिक्री की।

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा हमेशा रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 में कुल 1,50,743 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर मारुति की कार बिक्री में 1.29 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2024 में यह आंकड़ा 1,52,718 यूनिट रहा था। गिरावट के बावजूद भी कुल कार बिक्री में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर अकेले 39.07 पर्सेंट रहा।
चौथे नंबर पर रही महिंद्रा
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई रही। हुंडई ने इस दौरान 2.23 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 51,820 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा मोटर्स रही। टाटा मोटर्स ने इस दौरान 3.03 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 51,616 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 18.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 48,048 यूनिट कार की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.85 - 8.26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.69 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
165% बढ़ गई स्कोडा की बिक्री
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टोयोटा रही। टोयोटा ने इस दौरान 12.95 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,373 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ रही। किआ ने इस दौरान 19.19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 25,507 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में स्कोडा रही। स्कोडा ने इस दौरान 164.88 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,422 यूनिट कार की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही फॉक्सवैगन
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 2.22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,228 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एमजी मोटर्स रही। एमजी मोटर्स ने इस दौरान 18.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,501 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर फॉक्सवैगन रही। फॉक्सवैगन ने इस दौरान 0.26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,538 यूनिट कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।