मारुति के इस शोरूम पर 50 हजार में मिल जाएगी कार, इस पर लोन भी मिल जाएगा; ₹1000 बनेगी EMI
- मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) शोरूम से सेकेंड हैंड कारों को बेचती है। यहां पर मारुति के नए और पुराने दोनों सेकेंड हैंड मॉडल काफी किफायती दाम पर मिल जाते हैं।

1 जनवरी, 2025 से नई कारों की खरीदना महंगा होने वाला है। ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों पर 3% से 4% तक की बढ़ोतरी करना वाली हैं। अब आपसे कहा जाए कि इन कीमतों के बाद भी आप मारुति की कोई कार शोरूम पर जाकर 1 लाख से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं, तब शायद आपको यकीन नहीं हो। हालांकि, ये बात एकदम सच है। दरअसल, मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) शोरूम से सेकेंड हैंड कारों को बेचती है। यहां पर मारुति के नए और पुराने दोनों सेकेंड हैंड मॉडल काफी किफायती दाम पर मिल जाते हैं।
मारुति की हजारों यूज्ड कार मिलेंगी
देशभर के सभी प्रमुख शहरों में ट्रू वैल्यू के शोरूम है। जो ग्राहक शोरूम पर नहीं जाना चाहते वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कार के बारे में पता लगा सकते हैं। यहां पर अपना शहर चुनने का ऑप्शन होता है। यानी आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में मारुति कार के कितने सेकंड हैंड मॉडल मिल रहे हैं। यहां पर 50 हजार रुपए से कारों की कीमतें शुरू हो जाती हैं। यहां ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ईको, सेलेरियो, बलेनो, ब्रेजा, ओमिनी, अर्टिगा, सियाज, रिट्ज, एस-क्रॉस, एस-प्रेसो, इग्निस, जेन, ए-स्टार समेत कई दूसरे मॉडल भी मिल जाएंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.34 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कारों पर कंपनी का सर्टिफिकेट
कंपनी जिन सेकेंड हैंड कार के साथ ट्रू वैल्यू सर्टिफिकेट दे रही है उनकी संख्या दो हजार से ज्यादा है। इस सर्टिफिकेट वाली कारों पर कंपनी मिनिमम 6 महीने की वारंटी के साथ 3 फ्री सर्विस भी देती है। हालांकि, ऐसी कारों की शुरुआती कीमत 75 हजार रुपए से शुरू है। कार का मॉडल, ईयर, वैरिएंट (पेट्रोल, डीजल, CNG), किलोमीटर रनिंग की डिटेल भी दी होती है। कार की ओरिजनल फोटो भी होती है। कार जिस शहर में होती है ग्राहक को डिलीवरी उसी शहर से लेनी होगी।
गाड़ी से जुड़े सभी डॉक्युमेंट मिलेंगे
कार खरीदने पर आपको डॉक्युमेंटेशन के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। कंपनी कार के ट्रांसफर पेपर से लेकर NOC और अन्य पेपर्स आपको एक ही जगह पर देगी। यहां से मारुति का के सभी मॉडल्स जैसे Alto, WagonR, Swift, Dzire, Eeco, Ritz, S-Cross, Baleno, Brezza, Ignish, Celerio, A-Star, S-Presso, Gypsy, XL6 या अन्य को खरीद सकते हैं।
EMI का ऑप्शन भी मौजूद
हर कार के पास EMI कैल्कुलेटर दिया होता है। आप लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट के हिसाब से इसे कैल्कुलेट कर सकते हैं। जैसे, जिस ऑल्टो LX की कीमत 50 हजार रुपए है। उस पर 40 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा। इस लोन को आप 10% के इंटरेस्ट के साथ 4 साल के लिए लेते हैं। तब आपकी मंथली EMI 100 रुपए होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।