बैंक बैलेंस रखिए तैयार, अप्रैल में दस्तक दे सकती हैं ये 5 धांसू कार; इनमें मारुति ई विटारा भी है शामिल
मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किआ और एमजी तक अप्रैल महीने में अपने कई मोस्ट-अवेटेड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होगा।

अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कमर कस लें। दरअसल, 1 दिन बाद दस्तक देने जा रहे अप्रैल महीने में भारतीय मार्केट कई नई कार लॉन्चिंग का गवाह बनने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और किआ से लेकर एमजी तक अपने कई मोस्ट-अवेटेड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होगा। आइए जानते हैं अप्रैल में दस्तक देने वाली ऐसी ही 5 कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मारुति ई विटारा को अनवील किया था। ग्राहकों को अपकमिंग मारुति ई विटारा में सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिल सकती। जबकि कार में ग्राहकों को ADAS टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra XUV 400 EV
₹ 16.74 - 17.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Carens EV
₹ 20 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी हैरियर ईवी को अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि टाटा हैरियर ईवी को कंपनी ने जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा हैरियर ईवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट
किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को अगले महीने यानी अप्रैल में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अपडेटेड कैरेंस में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
निसान मैग्नाइट सीएनजी
निसान अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के सीएनजी वैरिएंट को अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान मैग्नाइट सीएनजी में पावरट्रेन के तौर पर सीएनजी किट के साथ 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ग्राहकों को निसान मैग्नाइट सीएनजी 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज ऑफर कर सकती है।
एमजी साइबरस्टर
एमजी मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को अगले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। एमजी साइबरस्टर महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एमजी के नए प्रीमियम आउटलेट ‘सिलेक्ट’ के जरिए बेची जाने वाली साइबरस्टर ग्राहकों को 450 किलोमीटर के आसपास की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।