Maruti Suzuki to increase car prices by up to 4 pc from April 2025, check all details बड़ा झटका! इस दिन से महंगी हो जाएंगी मारुति कारें, कीमत बढ़ने से पहले फटाफट उठा लें; जानिए कितना होगा असर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki to increase car prices by up to 4 pc from April 2025, check all details

बड़ा झटका! इस दिन से महंगी हो जाएंगी मारुति कारें, कीमत बढ़ने से पहले फटाफट उठा लें; जानिए कितना होगा असर

मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अगर आप मारुति कार लेने का प्लान कर रहे थे, तो फटाक से खरीद लीजिए, वरना बाद में 4% तक ज्यादा पैसा लगेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा झटका! इस दिन से महंगी हो जाएंगी मारुति कारें, कीमत बढ़ने से पहले फटाफट उठा लें; जानिए कितना होगा असर

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। जी हां, क्योंकि भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 2% की तेजी देखी गई है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस प्राइस हाइक के बाद कौन-कौन सी कारें महंगी हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिलों-दिमाग में घुस गई है ये मारुति कार, बिक्री में शाम से बनी नंबर-1

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

क्यों बढ़ रही हैं कारों की कीमतें?

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने क्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। हालांकि, कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि ग्राहकों पर इसका कम से कम असर पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों तक पहुंचाना जरूरी हो गया है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कहना है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस को देखते हुए कंपनी अप्रैल 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से तय होगी।

मारुति सुजुकी की बिक्री में क्या रहा बदलाव?

फरवरी 2025 में कुल 1,99,400 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल फरवरी (1,97,471 यूनिट्स) की तुलना में 0.97% की मामूली वृद्धि है। कंपनी की घरेलू बाजार में 1,63,501 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अन्य कंपनियों की 10,878 यूनिट्स बेची गईं, जबकि 25,021 यूनिट्स का निर्यात किया गया। निर्यात में 13.5% की गिरावट दर्ज की गई। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री 0.32% बढ़कर 1,60,791 यूनिट्स रही।

मारुति सुजुकी के शेयर की परफॉर्मेंस

पिछले एक महीने में मारुति सुजुकी के शेयरों में 9% की गिरावट आई है। हालांकि, साल 2025 में अब तक यह 3.3% का मुनाफा दे चुका है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक 5.2% गिरा, लेकिन एक साल में 1% की मामूली बढ़त देखी गई। हालांकि, पिछले दो सालों में 40% और पांच साल में 107% तक का रिटर्न मिला है।

मारुति सुजुकी के शेयर में आई तेजी

17 मार्च 2025 को जब यह घोषणा हुई, तो सुबह 9:55 बजे BSE पर मारुति सुजुकी का शेयर 1.99% बढ़कर 11,737.10 पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:विदेशी बाजार में सुपरहिट मारुति की ये कार भारत में फेल! सिर्फ 385 यूनिट ही बिकीं

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

अगर आप मारुति सुजुकी की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अप्रैल 2025 से पहले इसे खरीद लेना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि कीमतें 4% तक बढ़ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।