Nissan crosses 5 lakh car sales mark in domestic market देश में चल रहा इस कंपनी की कारों का जादू, 5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार; 6 लाख की SUV पर टूटे ग्राहक, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan crosses 5 lakh car sales mark in domestic market

देश में चल रहा इस कंपनी की कारों का जादू, 5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार; 6 लाख की SUV पर टूटे ग्राहक

  • निसान मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 5 लाख से ज्यादा कारें बेचने का माइल स्टोन पार कर लिया है। अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 कारों की बिक्री की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 01:36 PM
share Share
Follow Us on
देश में चल रहा इस कंपनी की कारों का जादू, 5 लाख सेल्स का आंकड़ा पार; 6 लाख की SUV पर टूटे ग्राहक

निसान मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 5 लाख से ज्यादा कारें बेचने का माइल स्टोन पार कर लिया है। अब तक कंपनी ने कुल 5,13,241 कारों की बिक्री की है। इसी के साथ नई निसान मैग्नाइट SUV समेत अपनी कारों की जबरदस्त मांग के दम पर नवंबर 2024 में निसान ने कुल 9040 कारों की होलसेल बिक्री की है। इसमें घरेलू बाजार में 2342 कारें बेचीं। जबकि, 6698 कारों को एक्सपोर्ट किया। अक्टूबर 2024 से तुलना में कंपनी की कुल होलसेल बिक्री 5570 से 62% बढ़कर 9040 यूनिट पर पहुंच गई। बता दें कि मैग्नाइट फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है।

एक्सपोर्ट में लगातार बढ़ोतरी से कंपनी की सेल्स में काफी इजाफा हुआ है। नवंबर 2024 में एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 222% और मासिक आधार पर 173.5% की वृद्धि दर्ज की गई। नवंबर 2023 में 2081 कारों और अक्टूबर, 2024 में 2449 कारों का एक्सपोर्ट हुआ था। यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय बाजार में निसान की लगातार बढ़ती उपस्थिति और ‘मेड इन इंडिया’ व्हीकल के प्रति ग्राहकों के मन में बढ़ते भरोसे एवं विश्वास को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:बुकिंग के इतने दिन बाद मिलेगा एक्टिवा ई स्कूटर, कंपनी ने शेयर की डिटेल

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, "घरेलू बाजार में हमारे ब्रांड ने 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह उल्लेखनीय आंकड़ा उस भरोसे का प्रतीक है, जो बीते सालों में ग्राहकों ने हमारी क्वालिटी, रिलायबिलिटी और परफॉर्मेंस पर जताया है। निसान भारत में अपने ऑपरेशंस, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है। हम इस साल की शुरुआत में निसान एक्स-ट्रेल एवं नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के मौके पर की गई अपनी घोषणाओं के हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "भारतीय बाजार को लेकर निसान की प्रतिबद्धता और अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास के तहत हमने हाल ही में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप को विस्तार दिया है। यह हमारी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी के अनुरूप है। एक्सपोर्ट बाजार में हमारे शानदार विकास में नई निसान मैग्नाइट का अहम योगदान है। यह हमारी मैन्यूफैक्चरिंग और पूरी दुनिया में विश्वस्तरीय उत्पाद डिलीवर करने की क्षमता को दिखाता है।"

ये भी पढ़ें:स्कोडा काइलक का टॉप वैरिएंट खरीदने लिया 11.50 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी EMI?

55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाली कार
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ मैग्नाइट की बढ़ती मांग से निसान 45 से ज्यादा नए एक्सपोर्ट बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुई है। इसी के साथ निसान की मौजूदगी कुल 65 से ज्यादा देशों में हो गई है। इनमें जल्द ही जुड़ने जा रहे लेफ्ट-हैंड ड्राइविंग वाले देश भी शामिल हैं। ये आंकड़े निसान के लिए महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत बनाते हैं। नई निसान मैग्नाइट इंटीरियर एवं एक्सटीरियर दोनों तरह से बोल्ड और स्टाइलिश है। इसमें 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।