अगर लेनी है टाटा की गाड़ियां, तो जल्दी करें! अप्रैल से महंगे हो जाएंगे कंपनी के ये वाहन, ग्राहकों को लगेगा तगड़ा झटका
टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2025 से अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट पर के हिसाब से की जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2025 से अपने सभी कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और महंगे कच्चे माल को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगी। आइए जरा विस्तार से इस प्राइस हाइक की डिटेल्स जानते हैं।
कीमत बढ़ाने की वजह क्या है?
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत, महंगे कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स खर्च के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। कंपनी ने हालांकि यह भी कहा कि वह लागत को ऑप्टिमाइज करने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ हिस्सा ग्राहकों पर ट्रांसफर करना अनिवार्य हो गया है।
मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी दाम
टाटा मोटर्स (Tata Motors) से पहले मारुति सुजुकी ने भी घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। इसके पीछे भी बढ़ते इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च को वजह बताया गया है।
ऑटो सेक्टर पर पड़ेगा असर
इस कीमत बढ़ोतरी का ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर पर सीधा असर पड़ेगा। कॉमर्शियल वाहन महंगे होने से ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ सकती है और यह अन्य उत्पादों की कीमतों को भी प्रभावित कर सकता है। ग्राहक मारुति और टाटा के बढ़े हुए दामों को देखते हुए अपने खरीदारी के फैसले में बदलाव कर सकते हैं।
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप टाटा मोटर्स या मारुति सुजुकी का कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अप्रैल से पहले बुकिंग कर लेना फायदेमंद रहेगा। इससे आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकते हैं और अच्छा सौदा पा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।