Congress Education Justice Dialogue Rajasthan MLA Mukesh Bhakhar Addresses Student Concerns सरकार बनी तो शिक्षा लोन होगा माफ : मुकेश भाखर, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCongress Education Justice Dialogue Rajasthan MLA Mukesh Bhakhar Addresses Student Concerns

सरकार बनी तो शिक्षा लोन होगा माफ : मुकेश भाखर

-कांग्रेस के शिक्षा न्याय संवाद में राजस्थान के विधायक मुकेश भाखर हुए शामिल, बलराज ठाकुर, कार्यक्रम का

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बनी तो शिक्षा लोन होगा माफ : मुकेश भाखर

-कांग्रेस के शिक्षा न्याय संवाद में राजस्थान के विधायक मुकेश भाखर हुए शामिल आरा, एक संवाददाता। शहर के एक होटल में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह रहे। संचालन जिला प्रवक्ता डॉ अमित द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के विधायक मुकेश भाखर ने कहा कि यह संवाद विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के साथ आम कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद को लेकर आयोजित किया गया है। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश के भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की सबसे सशक्त आवाज हैं।

आज जब शिक्षा का बजट घटाया जा रहा है, विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ रही है, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नाम पर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, तब यह ज़रूरी हो गया है कि हम मिलकर सवाल करें, क्या यह वही नया भारत है जिसका सपना दिखाया गया था? कहा कि अगर केंद्र और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो छात्र-छात्राओं का जितना भी शिक्षा लोन है, सबसे पहले माफ किया जायेगा। डॉ अजय ने कहा कि सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात तो करती है, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे अलग है। लाखों छात्र सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्तियों में देर हो रही है। परीक्षाएं रद्द हो रही हैं और नियुक्तियां टलती जा रही हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सरकार का विरोध करना नहीं, बल्कि देश में बदलाव लाना है। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव बैद्यनाथ शर्मा, प्रो सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रो बलिराज ठाकुर, डॉ शशि सिंह, सत्यप्रकाश राय, पुष्पेंद्र साहू, जितेन्द्र शर्मा, संतोष पाण्डेय, उपेंद्र सिंह, डॉ आलोक सिंह, अभिषेक द्विवेदी, शिवजी उपाध्याय, घनशयाम उपाध्याय, राजेंद्र ओझा, सत्यनारायण लाल, अजय तिवारी, प्रो अरुण सिंह, राकेश त्रिपाठी, प्रमोद राय, राजेश गौतम, प्रभा सिंह यादव, डॉ मालती पाण्डेय, अरशद रिजवी, बिजली बाबा, मुकेश चंद्रवंशी, संपत सिंह, बबन पाण्डेय, गोपाल सिंह गोखले, अरविंद सिंह, फजलुर्रहमान, श्रीकांत पाण्डेय, कमला पासवान, रामानुज दुबे, शिवशंकर चौबे, लुटावन राम चौरसिया, राकेश पाण्डेय, रवि राम, सूरज राम, गजेंद्र चौधरी, अखिलेश्वर सिंह, लाल देव सिंह, चंद्र शेखर पाठक, विनय सिंह, बद्री विशाल सिंह, शिवनाथ राम, नेहरू जी, शशिकांत तिवारी, अशोक सिंह, ललन कुशवाहा व सत्यदेव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।