शिविर में अधिक दिव्यांगों की सहभागिता को ले प्रचार
पीरो, संवाद सूत्र। मंगलवार को आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो शहीद भवन में मंगलवार को आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर 22 पंचायतों और 26 वार्डों में प्रचार-प्रसार किया गया। पीरो अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष पटेल ने सोमवार को अवकाश के बावजूद प्रचार-प्रसार कराया। शिविर में दिव्यांगों की जांच चिकित्सकों की टीम करेगी और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे। बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि शिविर की सफलता को लेकर विकास मित्रों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी प्रचार-प्रसार में लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।