महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण
कोईलवर के चांदी गांव में आसरा सेवा केंद्र द्वारा कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई-कटाई और पोशाक निर्माण का नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया। उद्घाटन पद्मश्री भीम सिंह भवेश ने किया। सभी सफल...

कोईलवर। प्रखंड के चांदी गांव में सामाजिक संस्था आसरा सेवा केंद्र की ओर से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई-कटाई व पोशाक निर्माण का नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया। उद्घाटन बतौर अतिथि पद्मश्री भीम सिंह भवेश ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी नेपाल की पूर्व कुलपति रागिनी उपाध्याय व महिला कॉलेज आरा की पूर्व प्रधानाचार्य प्रो कमल कुमारी ने संयुक्त रूप में किया। अध्यक्षता बिहार संग्रहालय पटना के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम में आसरा सेवा केंद्र के सचिव कैलाश प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम पटना व दिल्ली की सोलर निर्माता कंपनी इनभर्टेड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण में हर वर्ग की महिलाओं को सिलाई-कटाई एवं पोशाक निर्माण का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की समाप्ति के दिन सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को मुफ्त में सिलाई मशीन वितरित किया जाएगा ताकि वे अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू कर सकें। मौके पर प्रशिक्षिका जैनब खातून व सुफिया कौसर के साथ केंद्र की क्यूरेटर फिरदौस कौसर समेत बिहार प्रदेश लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जागा कुशवाहा, रंजन उपस्थित रहे। ------- कन्या मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह बिहिया। नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में वर्ग आठ की छात्राओं एवं गिरिजा देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने किया। संचालन वरीय शिक्षक दिनेश्वर ओझा ने किया। प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र 2024-25 के वर्ग 8 की सभी छात्राओं एवं गिरिजा देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिहिया के द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षुओं को फूल-माला एवं प्रेरक/संदेश पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षुओं की ओर से प्रधानाध्यापक सर्वेश राम को भगवान गौतम बुद्ध की तस्वीर देखकर सम्मानित किया गया। छात्राओं एवं प्रशिक्षुओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मौके पर शिक्षक लक्ष्मण चौधरी कुमारी अनीता शर्मा, फिरदौस जबी,पवनसुत कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, प्रमोद कुमार, साजन, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी सहित कई प्रशिक्षु एवं सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।