नगर कोतवाल ने शहर की सड़कों का जाम मुक्त करने के लिए उठाये कदम
हरिद्वार नगर कोतवाल रितेश शाह ने शहर की भीतरी सड़कों पर ई-रिक्शा और टैम्पो के दबाव को कम करने के लिए एक वन वे योजना लागू की है। यह योजना पोस्ट ऑफिस तिराहे से वाल्मीकि चौक तक है। उल्लंघन करने वालों के...

हरिद्वार,संवाददाता। हरिद्वार नगर कोतवाल रितेश शाह ने शहर की अंदरुनी सड़कों पर ई रिक्शा और टैम्पो के अत्यधिक दबाव को कम करने की ओर एक कदम और बढ़ाया है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने मंगलवार को पोस्ट ऑफिस तिराहे से वाल्मीकि चौक, गुजरावाला चौक, रोडी बेलवाला मैदान, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक तक वन वे प्लान जारी कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उल्लघंन करने वाले चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। हरिद्वार में रेलवे स्टेशन मार्ग, शिवमूर्ति चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस तक ई रिक्शा और टैम्पो का अत्यधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन हाल ही में नगर कोतवाली का प्रभार संभालने वाले रितेश शाह ने नगर कोतवाली क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की ओर कदम बढ़ायें हैं। जिसमें वह कामयाब भी होते दिख रहे हैं रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार को वन वे रुट प्लाान जारी कर दिया गया है। जिसकी अवेहनला करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।