कलाकारों को मिलता है कला प्रदर्शनी का मौका
धनौरी के हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज में वार्षिक कला प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ,धनौरी के हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज में वार्षिक कला प्रदर्शनी का हुआ शुभारं

धनौरी के हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में मंगलवार से आयोजित वार्षिक कला प्रदर्शनी में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कला प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदर्शनी में कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी टिहरी की प्राचार्य डॉ. छाया चतुर्वेदी ने कहा कि कला प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की कला का प्रदर्शन किया जा सकता है। जिससे लोगों को कला की विविधता का अनुभव होता है। महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि कला प्रदर्शनी सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि कला प्रदर्शनी लोगों को विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी 18 अप्रैल तक चलेगी। क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेज के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।