Self-Reliance Through Tea Packing Mahendra s Journey in Haldwani चाय पैकिंग कारोबार से आत्मनिर्भर बने फूलचौड़ के महेंद्र, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsSelf-Reliance Through Tea Packing Mahendra s Journey in Haldwani

चाय पैकिंग कारोबार से आत्मनिर्भर बने फूलचौड़ के महेंद्र

हल्द्वानी के फूलचौड़ निवासी महेंद्र ने चाय पैकिंग व्यवसाय के जरिए आत्मनिर्भरता हासिल की है। MBA करने के बाद उन्होंने बैंकिंग में काम किया, फिर खुद का कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 8 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
चाय पैकिंग कारोबार से आत्मनिर्भर बने फूलचौड़ के महेंद्र

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी देवलचौड़ के फूलचौड़ निवासी महेंद्र सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने हैं। उन्होंने चाय पैकिंग व्यवसाय को रोजगार का जरिया बनाया है। एमबीए करने के बाद महेंद्र चाय पेकिंग व्यवसाय कर 10 लोगों को रोजगार दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, महेंद्र ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की उच्च शिक्षा हासिल की है। इसके बाद चार साल तक बैकिंग सेक्टर में काम किया। एक दिन उन्होंने निर्णय लिया कि, वे अपना खुद का कारोबार स्थपित करेंगे। इसके लिए उन्होंने चाय पैंकिंग के कारोबार को जरिया बनाया। जिला उद्योग केंद्र की मदद लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने चाय पैकिंग यूनिट स्थापित करने को सब्सिडी पर लोन लिया। मशीन और अन्य आवश्यक सामान खरीदने के लिए योजना के तहत आवेदन कर दिया और उनका 10 लाख का लोन स्वीकृत हो गया। वह बताते हैं कि लोन की धनराशि और कुछ स्वयं के सहयोग से चाय पैकिंग उद्यम की स्थापना कर काम शुरू कर दिया गया। हल्द्वानी के अलावा कुमाऊं के कई शहरों और गांवों तक उनकी गोल्डन चाय की सप्लाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।