पावरगंज पीएसएस से कोईलवर फीडर में बंद रहेगी बिजली
आरा में गेढ़ना रोड के पावरगंज पीएसएस से निर्गत कोईलवर फीडर में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सात घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 11 हजार जर्जर तारों को केबुल से बदलने के कार्य के कारण है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 10 April 2025 08:39 PM

आरा। शहर के गेढ़ना रोड स्थित पावरगंज पीएसएस से निर्गत कोईलवर फीडर में आज शुक्रवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कोईलवर फीडर में 11 हजार जर्जर तार को केबुल से बदलने को लेकर आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हसनपुरा, गोठउला, भुसौला, जमीरा, अलीपुर व बरौली के आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।