तेज रफ्तार ऑटो पलटने से स्नातक के छात्र की मौत, दोस्त जख्मी
-कोईलवर के श्रीपालपुर गांव के पास सोमवार की शाम हुआ हादसा, अनियंत्रित होने से पलटा ऑटो, घसीटाते चला गया छात्र -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम पप्पू

-कोईलवर के श्रीपालपुर गांव के पास सोमवार की शाम हुआ हादसा -मोड़ पर अनियंत्रित होने से पलटा ऑटो, घसीटाते चला गया छात्र -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार एक ऑटो अनियंत्रित पलट गया। इसमें सवार स्नातक के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि ऑटो सवार अन्य लोग बाल बाल बच गए। मृत छात्र कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी कृष्णा यादव का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। जख्मी उसी गांव के शिवजी यादव का 20 वर्षीय पुत्र विशाल यादव शामिल है। विशाल का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। मृत छात्र के मौसेरे भाई मंटू कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पप्पू श्रीपालपुर गांव से एक ऑटो से लौट रहा था। ऑटो में गांव के पांच-छह अन्य लड़के भी सवार थे। श्रीपालपुर मोड़ पर घुमाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और कुछ दूर तक घसीटता चला गया। उसमें पप्पू और गांव का ही विशाल यादव जख्मी हो गया। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए डुमरिया गांव स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां प्राथमिक के बाद सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा पप्पू को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए वापस गांव ले गए। बताया जा रहा है कि मृत छात्र पप्पू कुमार अपने पांच भाई में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां गीता देवी, भाई कुणाल, शत्रुधन, अनिल और सोनू है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां गीता देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।