Urban Development Plans Tree Planting Parks and Improved Infrastructure along Dharhara Canal पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsUrban Development Plans Tree Planting Parks and Improved Infrastructure along Dharhara Canal

पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता

धरहरा नहर के दोनों किनारों पर पौधरोपण, चिल्ड्रेन पार्क, वॉकिंग ट्रैक, और अन्य सुविधाओं के लिए डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 24 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता

-धरहरा नहर के दोनों किनारे पौधरोपण, चिल्ड्रेन पार्क, क्रैश वैरियर्स, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग जोन व स्केटिंग एरिया के लिए डीपीआर बनाने का आदेश आरा, हमारे संवाददाता। समग्र शहरी विकास योजना के तहत जनप्रतिनिधियों की ओर से दी गई योजनाओं में पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता मिलेगी। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की गई। पूर्वी गुमटी लख से धरहरा तक नहर के दोनों किनारे पौधरोपण, चिल्ड्रेन पार्क, क्रैश वैरियर्स, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग जोन व स्केटिंग एरिया के लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए गए। समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान बिहार विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों की ओर से चयनित नई योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, जो अधिक से अधिक आबादी को लाभान्वित कर सके। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं का प्रारूप एक सप्ताह के भीतर विकास शाखा को उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान विशेष रूप से उन्होंने सड़कों के चयन में पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों को प्राथमिकता देने पर बल दिया, ताकि इन विकास कार्यों का व्यापक लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सके। - वन विभाग की ओर से नहर में पौधरोपण का आकर्षक डिजाइन तैयार किया गया धरहरा नहर के सौंदर्यीकरण को लेकर दोनों किनारों पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि लगाए जाने वाले पौधे उच्च गुणवत्ता वाले हों और प्लांटेशन कार्य बेहतरीन तरीके से हो। इसे लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी की ओर से प्लांटेशन का आकर्षक डिजाइन तैयार किया गया है, जिसे डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। - बैठक में ये रहे मौजूद डीएम तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, नगर आयुक्त मंजू कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव, आरा एसडीओ रश्मि सिन्हा, सोन नहर के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा के कार्यपालक अभियंता समेत कई मौजूद थे। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।