बीसीए सेमेस्टर वन और बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। बीसीए सेमेस्टर वन और बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने...

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक और पीजी के परंपरागत कोर्स के आलावा स्नातक और पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की भी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले माह जारी कैलेंडर के अनुसार विवि वोकेशनल कोर्स की भी परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए तैयारियों में जुट गया है। बीसीए सेमेस्टर वन और बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा अप्रैल माह में ही ली जायेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि बीसीए सेमेस्टर सेमेस्टर वन सत्र 2024-27 की परीक्षा 21 अप्रैल से ली जायेगी। वहीं बीएड प्रथम वर्ष सत्र (2024-26) की परीक्षा भी 21 अप्रैल से जानी है। परीक्षा का प्रोग्राम एक दो दिनों में जारी किया जायेगा। बतादें कि बीएड सत्र 2023 -25 के वैसे विद्यार्थी जो पीजी सत्र 2021-23 में नामंकित होने के कारण बीएड के उक्त सत्र के प्रथम वर्ष का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए उन्हें अगले सत्र की परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। बीएड के विभिन्न कॉलेजों के कुल 23 विद्यार्थी बीएड प्रथम वर्ष सत्र (2024-26) की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।