बीसीए का रिजल्ट हुआ जारी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीसीए सेमेस्टर थर्ड (2023-26) और फाइव (2022-25) का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि रिजल्ट विश्वविद्यालय की...

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीसीए सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-26 और बीसीए सेमेस्टर फाइव सत्र 2022-25 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि रिजल्ट को विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। विद्यार्थी पोर्टल से डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट तैयार, जल्द होगा घोषित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 की परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है। बताया जाता है कि इसका रिजल्ट मंगलवार या बुधवार को जारी किया जा सकता है। मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा जनवरी माह में ली गयी थी। पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में 5400 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।