जाम के विवाद में दो पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थकों में मारपीट
-चौरास्ता के जाम में फंसी गाड़ी निकालने को लेकर बढ़ा विवाद , लग्जरी वाहन का शीशा तोड़ा, भोजपुर के बिहिया चौरास्ता

-चौरास्ता के जाम में फंसी गाड़ी निकालने को लेकर बढ़ा विवाद -बिहिया चौरास्ता पर कई चोटिल, लक्जरी वाहन का शीशा तोड़ा बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर लगे जाम के दौरान हुए विवाद में दो महिला पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई चोटिल हो गये। एक गुट की लक्जरी गाड़ी का शीशा टूट गया। दोनों गुटों में जमकर मारपीट देखकर कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान का शटर भय से गिराकर बंद कर दिये। बताया जा रहा है कि बिहिया प्रखंड के मझौली और पीपरा जगदीश पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थक बिहिया चौरास्ता पर जाम में गाड़ी किनारे करने के विवाद को लेकर आमने-सामने हो गये।
देखते देखते पहर्ल हाथापाई हुई और फिर जमकर मारपीट हो गयी। इसमें एक पक्ष की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान दोनों ओर से समर्थक भिड़ गये। मारपीट व हंगामा से उपजी अफरातफरी से दुकानदारों ने शाम में बाजार बंद कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ पहुंचे, तब मामला शांत हुआ। पुलिस ने मौके से लावारिस हाल में पड़ी एक गाड़ी को थाना पर लाकर रखा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी दोनों में किसी ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी। -------- उधना एक्सप्रेस से शराब जब्त, दो गिरफ्तार आरा/बिहिया। आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में उधना एक्सप्रेस से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उधना एक्सप्रेस की एसी बोगी में 37.425 लीटर शराब लेकर दो धंधेबाज आ रहे थे कि पुलिस को सूचना मिलते ही दारोगा चेतराम मीणा व जवान सुधीर कुमार सहित कई लोगों ने कोच की तलाशी लेने के बाद महाराष्ट्र के पालगढ़ जिले के बसई निवासी विनय कुमार चौधरी और पटना के गोपालपुर निवासी रौशन कुमार को अंग्रेजी शराब 37.425 लीटर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।